जालंधर : पंजाब में घल्लुघारा दिवस के चलते हर शहर में पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं। जालंधर में भी चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने डीसीपी क्राईम गुरमीत सिंह, एडीसीपी 1 डी सुडरविल्ली, एसीपी हरसिमरत सिंह चेत्रा सहित जालंधर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया ।
पुलिस कमिश्नर ने शहर के अलग अलग स्थानो पर लगाए गए नाकों की चैकिंग की। इसी दौरान कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ज्योति चौक भी पहुंचे। कमिश्नर ने बताया कि शहर में शांति बनाए रखने को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े किए गए हैं, उन्हेें खुशी है कि जालंधर के लोग आपसी भाईचारे को पहल दे रहे हैं और किसी किस्म की अन्होनी होने की संभावना नहीं है। प्रशासन लोगों की सुरक्षा और महानगर में अमनशांति बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।