पठानकोट: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य सहित पटियाला में लगाये गए लॉक-डाउन के दौरान बिना कर्फ्यू पास के अपनी गाडी में सवार होकर घूम रहे करीब दर्जन भर निहंगों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर तेजधार हथियारों से हमला कर एक पुलिसकर्मी का हाथ काटने तथा अन्य पुलिस वालों को गंभीर जख्मी किये जाने की घटना की घोर निंदा की है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस प्रशासन प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात बिना किसी ब्रेक के ड्यूटी कर रहे हैं I शर्मा ने कहाकि अगर हम लोगों को किसी कारणवश बाहर निकलना भी पड़ता है तो बिना कर्फ्यू पास के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए I शर्मा ने कहाकि पुलिस कर्मियों द्वारा रास्ते में रोके जाने पर हमे रुकना चाहिए और अगर वो कर्फ्यू पास मांगते हैं तो वो भी अगर आपके पास है तो दिखाना चाहिए I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि पुलिस द्वारा 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पर हमला करके मौके से अभी भी कुछ लोग फरार हैं और पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है I शर्मा ने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता के अधिनियमों के मुताबिक कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए ताकि आगे से कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले दस बार सोचे और प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम रह सके I
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।