जालंधर : लोक जागरण मंच द्वारा 12 जनवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विशाल तिरंगा यात्रा जालंधर शहर में हो रही है जिसके संबंध में आज जालंधर उत्तरी क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी के निवास स्थान पर लोक जागरण मंच के पदाधिकारी सुशील सैनी मुरली मनोहर वाधवा योगेश धीर सुनील दत्ता एडवोकेट पंकज शर्मा कनकेश गुप्ता राजकुमार महाजन आदि ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित क्षेत्र निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम बनाना लोक हित में है और भारत की खुशहाली और तरक्की में सबसे बड़ा योगदान है पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन से देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है एक के बाद एक इतिहासिक और लोकहित के कार्य किए हैं उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2020 को जालंधर में तिरंगा यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और जालंधर निवासी शिरकत करेंगे जिसमें सभी शहर वासियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम से हिंदुस्तान को होने वाले बहुमूल्य फायदे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा सुशील सैनी ने जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की विनती की इस दौरान पूर्व सीपीएस पंजाब सरकार केडी भंडारी ने लोक जागरण मंच द्वारा किए जा रहे इस लोकहित कार्यों की सराहना करते हुए मंच के सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाया कि 12 जनवरी को होने वाली तिरंगा यात्रा में जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे और नार्थ के तीनों मंडल अध्यक्षों के मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाएंगे सुशील सैनी ने बताया कि तिरंगा यात्रा जालंधर में 25 से अधिक स्थानों से शुरू होकर कंपनी बाग चौक में एक विशाल जनसभा का रूप लेगी।