श्रीनगर : पैगंबर मोहम्मद पर एक सोशल मीडिया पोस्टर से जम्मू-कश्मीर के विश्वविद्यालयों और कालेजों में तनाव पैदा हो गया है। श्रीनगर के नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे और अब दूसरे संस्थानों में भी इसका असर दिख रहा है।
कश्मीर से बाहर एक छात्र की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई सोशल मीडिया पोस्ट से माहौल बिगड़ गया। ऐसे में सुरक्षा बलों के लिए इससे निपटना चुनौती होगा। संस्थानों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी भी सकारात्मक नहीं होगी और माहौल ज्यादा बिगड़ने पर तनाव फैलने की भी आशंका है। फिलहाल एन.आई.टी. में माहौल को बिगड़ने से बचाने के लिए सभी अकादमिक गतिविधियां रोक दी गई हैं। परिसर में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में किसी बाहरी शख्स, छात्र और यहां तक कि कर्मचारियों तक की एंट्री पर रोक लगा रखी है। उन्होंने बताया कि पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले छात्र को एक साल के लिए कैंपस से बाहर कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उसके खिलाफ और भी सख्त एक्शन लेने की जरूरत है। इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र आंदोलनरत हैं। यही नहीं अब यह पैगम्बर के अपमान का मुद्दा बन गया है। बुधवार को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक तनाव और वैमनस्यता बढ़ाने के आरोप में सैक्शन 153 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा किसी धर्म के अपमान के आरोप में सैक्शन 295 के तहत केस दर्ज हुआ है। नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार ने पुलिस को इस मामले में केस दर्ज करने के लिए लिखा था। वहीं श्रीनगर के अमर सिंह कालेज के छात्रों ने भी बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके अलावा श्रीनगर के ही डाऊनटाऊन इलाके में स्थित इस्लामिया कॉलेज में भी प्रदर्शन हुए हैं।