जालंधर: लड़कियों को सशक्त बनाने की ओर एक और कदम
बढ़ाते हुए हंसराज महिला महाविद्यालय के
कम्युनिटी कालेज ने स्टार्ट अप आरम्भ किया है
जिसका नाम परवाज-नारी की उड़ान रखा गया
है। इस स्टार्टअप के अन्तर्गत विभिन्न स्किल आधारित
बी.वॉक तथा कम्यूनिटी कालेज की छात्राएं अपने स्वयं
की बनाई हुई वस्तुएं बेचेंगी ताकि वह वित्तीय रूप से
आत्मनिर्भर बन सकें। कुकिंग एवं केटरिंग की
छात्राएं केक, मफिन, बिस्कुट, अचार, मुरब्बे आदि
तैयार करेंगी। उन्हें बहुत ही कम कीमत पर बेचा
जाएगा। फैशन डिजाइनिंग की छात्राएं मास्क तथा
पुराने कपड़ों से बैग तैयार करेंगी तथा
प्लास्टिक बैग का प्रयोग कम से कम करने के प्रति
जागरूकता का प्रसार करेंगी। अभी हाल ही में
एचएमवी के कमयूनिटी कालेज ने एनजीओ अजीत सिंह
फाउंडेशन सोसाइटी के साथ एमओयू साइन किया
है। इस एमओयू के द्वारा लड़कियों को कई नए
प्रोजैक्ट करवाए जाएंगे ताकि नारी सशक्त बन सकें।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन बताया कि परवाज के
अन्तर्गत छात्राओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि
रोजगार पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि
कोरोना के कारण बहुत से परिवार प्रभावित हुए
हैं। इस प्रकार के प्रोजैक्ट उन्हें आत्मनिर्भर
बनाएंगे। एनजीओ की प्रेजीडैंट रमनप्रीत कौर इस
प्रोजैक्ट को ग्रीन स्पैरो के नाम से चला रही
हैं। इसका उद्देश्य लड़कियों को वित्तीय रूप से
आत्मनिर्भर करना है। कम्यूनिटी कालेज
कोआर्डिेनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने कहा कि
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए यह बड़ा
महत्वपूर्ण समय है। इस एमओयू के अन्तर्गत एचएमवी के
फैकल्टी सदस्य बतौर रिसोर्स पर्सन लड़कियों को
वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करेंगे ताकि वह
रोजगार कमा सकें। इस अवसर पर अचार
जायकाञ्चएच.एम.वी. को लांच किया गया जिसमें एच.एम.वी.
प्रांगण में लगे कच्चे आमों को प्रयोग कर होम साइंस
लैब में इनका आचार तैयार किया गया है। यह
अचार का प्रोजैक्ट डिप्लोमा इन कुकिंग एंड
केटरिंग कोर्स की कोआर्डिनेटर श्रीमती दिव्या
चड्ढा की देखरेख में तैयार किया गया है।