प्रेमचँद मारकँडा एस डी कालेजिएट सीनियर सैकंडरी स्कूल,जालंधर मे 1 से 8 जून तक समर कैँप का आयोजन किया गया।प्राचार्य डॉ किरण अरोडा तथा स्कूल के इँचार्ज श्रीमती सँगीता शर्मा ने कैँप का उद्घाटन किया। कैँप मे नृत्य विभाग के अध्यक्षडॉ सुगन्धि भँडारी तथा मिस रीमा ने विद्यार्थियों को भाँगडा ,स मी व हिप-हाप डाँस के स्टैपस सिखाए।विद्यार्थियों ने स मी डाँस8 के बेसिकसीखने मे बहुत उत्साहव आनंद का अनुभव किया।इस कैँप का उद्देश्य विद्यार्थियो को खाली समय का सदुपयोग सिखाना हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।