जालंधर : हंस राज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को इंडो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन द्वारा ‘आयरन लेडी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ. अजय सरीन को 31 अक्तूबर को कृष्णा मेनन भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान दिया गया। यह अवार्ड डॉ. सरीन को शिक्षा, स्वच्छता, समाज सेवा में रचनात्मक कार्य करने व महिलाओं को प्रेरित करने हेतु प्रदान किया गया है। सम्मान स्वरूप उन्हें आयरन लेडी सम्मान, नेपाल राष्ट्र की सम्मानीय टोपी, अभिनन्दन पत्र, मेडल व शाल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर इंटरनैशनल संयोजक श्री महावीर प्रसाद टोरडी, कर्मयोगी मुनि नीरज जी, श्री ए.पी. सिंह सीनियर एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, प्रो. मो. शब्बीर पूर्व कुलपति अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय व अन्य गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे। एचएमवी के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।