जालंधर (नितिन कौड़ा) : जालंधर के एलेक्ट्रियल ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रधान अमित सहगल के नेतित्व में संस्था के दफ्तर फगवाड़ा गेट में हुई। इस बैठक में पंजाब सरकार द्वारा वार्षिक 2400 रुपए प्रोफैशन टेक्स जो लगाया गया है उसका सभी बिजली कारोबारियों ने विरोध किया संस्था के सेक्रटरी सुरेश गुप्ता और चेयरमैन संजीव पुसरी ने कहा कि प्रोफेशनल टेक्स को किसी भी सूरत में बर्दाश नहीं किया जाये गा। यदि सरकार ने यह टेक्स लागु किया तो वयापारी प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे जिसके लिए राज्य सरकार की नीतिया जिम्मेदार होगी संस्था के कश्येर जवाहर मालिक ने कहा की पंजाब में वयापार पहले ही मंडे की कगार पे है और ऊपर से व्यपारिओ पर तरह तरह के टेक्स लगा कर उन्हें विशेष रूप से परेशान किया जा रहा है। प्रधान अमित सहगल ने कहा की चुनाव से पहले भी कारोबारियों ने सांसद संतोख चौधरी ने मिलकर इसे खत्म करवाने की मांग राखी थी। इस मीटिंग में असोसिएशन ऑर्गनाइज़र संजीव तलवाड़ सुरेश गुप्ता,संजीव पुसरी, ज्वॉय मालिक,अरुण देव मेहता, सुनील गग, अमरीक सिंह मौखा, कुक्कू मिड्डा, दर्शन भल्ला, हर्ष सरना,रंधीर सरीन, रोबिन गुप्ता, दीपक बस्सी, गुर प्रताप सिंह अन्य कारोबारी उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।