फगवाड़ा 19 अगस्त (शिव कौड़ा) फगवाड़ा फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन रजि. की ओर से वल्र्ड फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में एसोसिएशन कार्यकारिणी की संक्षिप्त बैठक में फगवाड़ा के वरिष्ठ फोटोग्राफर राकेश खन्ना (खन्ना स्टूडियों) को फोटोग्राफी के क्षेत्र में उनकी चार दशकों तक दी गई उत्तम सेवाओं के लिये लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की अगवाई में कार्यकारिणी सदस्यों ने राकेश खन्ना को दोशाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसोसिएशन के महासचिव राजेश अध्याय ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है। समय के साथ इसमें अनेक बदलाव आये हैं। डिजीटल फोटोग्राफी से इस व्यवसाय में नई क्रांति आ गई। लेकिन कोरोना महामारी ने अन्य व्यवसायों की तरह फोटोग्राफी व्यवसाय को भी बहुत प्रभावित किया है। सरकारी उदासीनता के चलते यह व्यवसाय खत्म होने की कागार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सरकार फोटोग्राफरों की सहायता हेतु विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करे ताकि सैंकड़ों सालों से चली आ रही इस कला को बचाया जा सके। एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि फगवाड़ा फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन फोटोग्राफरों के उत्थान हेतु कृत संकल्प है। एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वरिष्ठ फोटोग्राफरों को सम्मानित किया जाता है। एसोसिएशन द्वारा इससे पहले वरिष्ठ फोटोग्राफर रमेश धीमान, बंसी लाल, चन्द्रमोहन शर्मा, कमल शर्मा, राजिन्द्र कुमार छांगा को सम्मानित किया जा चुका है। बैठक में अध्यक्ष राकेश कुमार शमा, महासचिव राजेश अध्याय, पूर्व अध्यक्ष राम कुमार जोशी, जोगिन्द्रपाल, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह भंवरा, कोषाध्यक्ष जतिन्द्र कुमार,सह सचिव अनिल शर्मा, गुरमुख, पी.आर.ओ. नरिन्द्र सैनी, पवन कुमार, मदन लाल आदि उपस्थित थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।