फगवाड़ा (. )
पिछले काफी समय से फगवाड़ा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लिया जाने वाला टैस्ट। फगवाड़ा में पिछले काफी समय से ड्राइविंग टैस्ट बंद पड़ा है जिस कारण लोगों के पक्के लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं। उधर पुलिस विभाग ने भी जगह जगह नाके लगा कर चैकिंग बढ़ा दी है जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) के प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा ने सरकार से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि जिनके लरनर लाईसेंसों की पिछले कुछ दिनों में डेट निकल गई है तथा विभाग की गलती के कारण जो लोग अपने लाईसेंस नहीं बनवा पा रहे, उन्हें विभागीय गलती का दंड ना दिया जाए। जब तक विभाग द्वारा लाईसेंस बनाने का काम चालू नहीं हो जाता, तब तक उनके चलान ना काटे जाएं तथा जल्द से जल्द ड्राइविंग टैस्ट चालू किया जाए क्योंकि कई लोगों ने दूसरे शहरों तथा दूसरे राज्यों में भी ड्राइविंग करके जाना होता है। इनके साथ ही मोहिंदर सेठी, रंजीत सिंह रानीपुर , अमरजीत सिंह बसूटा, नंद सोनी, सुमन शर्मा, सलोनी जैन, एडवोकेट वरिंदर शर्मा, सचिन शर्मा, अनूप दुग्गल , पवन कुमार, हरविजय कंडा, हरीश मल्होत्रा , गुलशन मनचंदा, मधु कथूरिया, शशि नेहरा, कविता नेहरा, सोम बाबू, दविंदर कुमार, वंदना शर्मा, अवतार सिंह, गुलाम अली, आरती रानी, राहुल बांसल, मनीष आनंद, बलराज सिंह कुंदी तथा रनबीर कौर आदि ने भी सरकार से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।

फोटो कैप्शन : रमन नेहरा, प्रदेश अध्यक्ष, ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल)

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।