नई दिल्ली,। चक्रवात के असर से दो दिन तक राहत के बाद दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को दिन भर तेज धूप खिली रहेगी। तापमान 36 से 37 डिग्री रह सकता है। मार्च के अंत तक अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री पहुंच जाने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है । मौसम में बदलाव आने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है । प्रदेश के अधिकांश स्थानों में मौसम साफ रहेगा, तापमान में और वृद्धि होगी । पिछले कई दिन से खिल रही धूप के कारण बढ़ा तापमान, ऊना सबसे ज्यादा गर्म।बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है। मार्च महीने में ही उत्तर भारत में मई-जून महीने वाली गर्मी पड़ रही है। वहीं, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा।स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और तेलंगाना और दक्षिण महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।अरुणाचल प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है। 23 और 24 मार्च को जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।