गुरुवार को बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 58,172 पॉइंट पर और निफ्टी 17,312 पॉइंट पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 58,266 पर और निफ्टी 17,350 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 शेयर्स बढ़त के साथ और 11 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें नेस्ले इंडियाऔर भारती एयरटेल के शेयर 1% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार पर रियल्टी और फार्मा शेयर्स दबाव बनाते दिख रहे हैं। NSE पर रियल्टी इंडेक्स करीब 1% और फार्मा इंडेक्स आधा पर्सेंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ टाटा मोटर्स के शेयर 1% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है।BSE पर 2,990 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,711 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,148 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 29 पॉइंट गिरकर 58,250 पर और निफ्टी 8 पॉइंट फिसलकर 17,353 पर बंद हुआ था।