जालंधर : लुटेरों का का आतंक लगातार महानगर में कहर भरपा रहा है, पुलिस प्रशासन लगातार कर और लुटेरे जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है, महानगर में एक गिरोह ने बुजुर्ग दंपति को लूट लिया मंगलवार दोपहर पेंशन के पैसे निकलवा कर बैक से लौट रहे बुजुर्ग दंपति का पीछा कर एक गिरोह ने बाबा के वेश में लुटेरे ने घर में घुस लाखो के गहने लूट लिए। आरोपित ने बुजुर्गों को सेहत की परेशानी से छुटकारा दिलाने का झांसा देते हुए घर का सोना डबल करने को कहा। दंपति ने सोना दिया तो उसे पोटली में बांध कर आरोपित ने दूसरी पोटली उनको थमा दी और साथियों के साथ रफ्फूचक्कर हो गया। घटना जालंधर के राजनगर में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। आरोपितों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन स्पष्ट न होने कारण आरोपितों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई जतिंदर सिंह ने कहा आरोपितों की तलाश में पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च कर रही है।
रेत और बजरी की दुकान चलाने वाले हरभजन सिंह और उनकी पत्नी मनजीत कौर मंगलवार को बैंक गए थे। मनजीत कौर के मुताबिक जब वो बैंक से निकले तो एक बाबा ने उनसे किसी गुरुद्वारा के बारे में पूछा। आरोपित बाबा ने कहा वो गुरुद्वारा साहिब में सेवा करना चाहता है तो उन्होंने पास के गुरुद्वारे की जानकारी दी। आरोपित उनको आशीर्वाद देते हुए दुआएं देने लगा। तभी एक महिला और उसका साथी आया जो खुद को पति पत्नी बता रहे थे। उन्होंने कहा बाबा जी बड़े पहुंचे हुए है आप बड़े भाग्यशाली है जो उन्होंने आप से बात की। दोनों ने कहा वे बाबा जी को अपने घर ले जाना चाहते है। जिस पर बाबा ने गुस्सा दिखाते हुए उनके घर जाने से मना कर दिया और बुजुर्ग दंपति को मीठा पानी पिलाने को कहा। पीड़ित हरभजन सिंह ने कहा घर बैंक से दूर है इस लिए वे यहां मीठा पानी नहीं पिला सकते। इतना कह वे दोनों घर की तरफ निकल गए। बाबा एक अन्य साथी की बाइक पर सवार होकर उनके पीछे आ गया और उनके कष्ट दूर करने की बात करने लगा। तभी वहीं दंपति भी पीछे आ गए जो बैंक के बाहर मिले थे। उन्होंने कहा वे घर के बाहर खड़े है और बाबाजी को अपने घर लेकर ही जाएंगे।
बाबा और उसका साथी घर के अंदर आ गए और उनको बातों में लगा लिया। मनजीत कौर ने कहा बाबा ने उनकी पुत्रवधू को चावल लाने और चाय बनाने के लिए कहा। पुुत्रवधू रसोई में व्यस्त हो गई और बाबा ने कष्ट दूर करने और गहने डबल बनाने के लिए गहनों की झाड़ फूंक करने को कहा। पीड़िता ने कहा बाबा ने उन्हें सम्मोहित कर दिया और वे घर के सारे गहने लेकर बाबा के पास बैठ गई। बाबा ने गहनों को सफेद कपड़े में बांधा और झाड़ फूंक का ड्रामा किया और पोटली वापिस दे उनको कहा कि अंदर जाकर पोटली खोलना जब बजुर्ग महिला अंदर गई तो बाबा वहां से चला गया तो उन्होंने पोटली खोली जिसमें घास फूस और फूल निकलने। वे समझ चुके थे उनसे लूट हुई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।