आईवी वर्ल्ड स्कूल में इस सत्र के बाहरवीं तथा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए सफलता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सरस्वती पूजा का तथा अरदास का आयोजन किया गया। जिसमें बाहरवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इसमें अपने आलस्य तथा अकर्मन्यता की आहुति देते हुए, यह संकल्प लिया कि वह हर उचित तथा संभव प्रयास से अपने जीवन की इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जीवन को उज्जवल बनाएँगे। वासल एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष, श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी.ई.ओ श्री राघव वासल जी और निर्देशका श्रीमती अदिति वासल जी ने सबको इस परीक्षा को सकारात्मक तथा निष्ठापूर्वक दृष्टिकोण से करने के लिए प्रेरित किया। वासल एजुकेशन के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि , “जीवन में सफलता प्राप्त करने का एक ही मूलमंत्र है, कर्मनिष्ठा तथा सजगता इसलिए आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसे सच्चे मन से ही करें ताकि सफलता आपके कदम चूमे। इस सुअवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने कहा कि, “अपने परिश्रम को सफलता का पूर्ण रूप देने के लिए यह भी आवश्यक है कि हम हर कार्य के लिए समयनियोजित करें तथा एकाग्रता से कार्य करें।” हम सब आपकी सफलता की कामना करते है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।