पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज लगने जा रहा है। पंजाब गवर्नर को दिए जवाब में AAP ने सेशन का एजेंडा GST, बिजली और पराली के मुद्दे बताए, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि AAP इसकी आड़ में विश्वास प्रस्ताव ला सकती है। इसी कारण सेशन के हंगामेदार रहने की आशंका है।AAP ने 22 सितंबर को स्पेशल सेशन बुला कर विश्वासमत साबित करने की तैयारी की थी, लेकिन 92 विधायक होने के बावजूद विश्वास प्रस्ताव लाने को असंवैधानिक बताते हुए पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुराहित ने सेशल बुलाने की मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद AAP ने अपने प्लान में फेरबदल किया और 27 सितंबर को GST, बिजली और पराली के मुद्दे पर सेशन बुलाने की तैयारी कीगवर्नर ने AAP द्वारा सेशन बुलाए जाने का एजेंडा बताने पर इसकी मंजूरी दी, लेकिन AAP ने सेशन से पहले सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग की। माना जा रहा है कि AAP भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के आरोप लगा कर बहस करवाएगी। AAP भाजपा पर लगातार यह आरोप लगाती रही है कि दिल्ली के बाद पंजाब में AAP के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का लालच देकर खरीदने के प्रयास किए गए। इस मुद्दे पर विधानसभा के हंगामेदार रहने के आसार हैं।वहीं भाजपा पंजाब के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर चुके हैं कि भाजपा द्वारा लोगों की विधानसभा लगाई जाएगी। भाजपा के पंजाब अध्यक्ष, अश्विनी शर्मा समेत अन्य नेता और समर्थक सेक्टर-37/ए स्थित बतरा सिनेमा की पार्किंग में बैठकर आज सुबह 11:30 बजे AAP के विरोध में `जनता की विधानसभा’ लगाएंगे। यदि AAP द्वारा लोटस ऑपरेशन पर बहस की गई तो विपक्षी दल सेशन का बहिष्कार करेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।