चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है। राज्य में कल यानि शुक्रवार से सरकारी दफ्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। सीएम कैप्टन अमेरंद्र सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। बता दें कि पंजाब में बिजली संकट काफी गहरा गया है।पंजाब में इस समय पर बिजली की मांग 14245 मेगावाट है, जबकि इसके मुकाबले स्पलाई 12695 मेगावाट है। उक्त जानकारी नॉर्थ रीजन भार डिस्पैच सेंटर (एन. आर.एल. डी. सी.) ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में गत दोपहर करीब 12 बजे तक ये मांग 12695 तक रही है, जिसकी पूर्ति हुई है, जबकि कुल मांग 14245 मेगावाट है। यानी के राज्य के पास 1550 मेगावाट बिजली कम है। इस दौरान पावरकाम की अपनी रोजाना की रिपोर्ट मुताबिक बिजली स्पलाई की कमी के कारण कट का सिलसिला जारी है। जहां पावरकाम ने मांग और स्पलाई को पूरा करने के लिए 27 जून तक सिर्फ़ 6 लाख यूनिट बिजली की कमी कारण कट लगाए थे, वहीं 28 जून को 60 लाख यूनिट और 29 जून को 132 लाख यूनिट बिजली की स्पलाई कम होने के कारण कट लगाए गए। इस रिपोर्ट मुताबिक 29 जून को बिजली की मांग 3101 लाख यूनिट थी, जबकि पावरकाम के पास स्पलाई सिर्फ़ 2969 लाख यूनिट थी, जिस कारण 132 लाख यूनिट की पूर्ति के लिए कट लगाए हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।