पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  से जुड़ी यह आज की सबसे बड़ी खबर है। मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें चिकित्सकों की सलाह पर अचानक रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) से एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान  भेजा गया। लालू दिल्‍ली एम्‍स मंगलवार की रात में पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल जांच में चिकित्‍सकों ने उन्‍हें एम्‍स में भर्ती करने से मना कर दिया। उन्‍हें बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई। अब उन्‍हें वापस रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) भेजा जाएगा।विदित हो कि अचानक तबीयत खराब होने के बाद लालू प्रसाद यादव को रिम्‍स के मेडिकल बोर्ड की अनुमति से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्‍स भेजा गया। उन्‍हें एयर एंबुलेंस से ले जाने के लिए दिल्‍ली से बेटी मीसा भारती रांची पहुंचीं। लालू परिवार के अन्‍य सदस्‍य सीधे दिल्‍ली गए। बीती रात वे दिल्‍ली एम्‍स पहुंचे, जहां उन्‍हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया। इसके बाद एम्‍स ने आरजेडी सु्प्रीमो की मेडिकल जांच के बाद उन्‍हें एडमिट करने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार एम्स ने उन्हें रिम्स (रांची) में ही इलाज कराने की सलाह दी हैरांची रिम्स के डाक्टरों के अनुसार लालू की किडनी लगातार खराब हो रही है। इसके अलावा लालू डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, दांत दर्द, दाहिने कंधे व पैर की हड्डी की समस्याओं तथा आंखों की परेशानी से भी परेशान हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।