जालंधर, 15 अप्रैल:*

 

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू अपने समर्थकों के साथ बैसाखी के पवन पवित्र मौके पर अमृतसर स्थित दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका और वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। पंजाब, पंजाबी और पंजाबियों के लिए अच्छे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही पंजाब की सच्ची हितैशी है।

मीडिया से रूबरू होते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब का इतिहास बलिदानियों और योद्धाओं का इतिहास है। देश की आजादी की लड़ाई में बलिदान देने का मौका हो या फिर देश के लोगों का पेट करने की बात। पंजाबी हमेशा आगे रहे हैं। 13 अप्रैल 1919 बैसाखी वाले दिन जलियांवाला बाग में हुए खूनी साके को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दिन हजारों निहत्थे पंजाबियों पर अंग्रेजों ने गोलियां दागी थीं। उनकी शहादत के सदका ही आज हम लोग अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो पाए।

उन्होंने कहा कि पंजाब की खुशहाली और बेहतरी के लिए पंजाब में आप सरकार बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम कर रही है। लोगों ने आम आदमी सरकार को जो इतना बड़ा अवसर दिया। सरकार ने भी पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए एक के बाद एक काम करके खुद को साबित किया है कि वह आम लोगों की सरकार है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने की बात हो या रोजगार मुहैया करवाने की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों के दर्द को समझते हैं। बीते दिनों जब बेमौसम बरसात में पंजाब की फसलें तबाह हो गईं तो सरकार ने किसानों के खातों में करोड़ों रुपए मुआवजा जमा भी कर दिया है। भगवंत मान खुद गांवों में जाकर खराब फसलों का जायजा लेने पहुंचे थे। यह आम लोगों के मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं। रिकूं ने लोगों से पंजाब को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने की अपील की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।