चंडीगढ़ :बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को सीमा के साथ लगते 50 किलोमीटर तक के इलाकों में कार्रवाई का अधिकार देने के मामले में पंजाब की सियासत में उबाल है। शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस मामले में प्रदेश के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि कैप्टन मुख्यमंत्री रहते समय सभी मंत्रियों की फाइलें विजीलेंस से मंगवाकर अपने पास रखते थे। जब कोई मंत्री आंख उठाता था, तो उसे फाइल दिखाकर चुप करवा देता था।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की गुप्त फाइल भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास थी और यही फाइलें कैप्टन ने अमित शाह को दे दीं। अब अमित शाह इन फाइलों के माध्यम से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को धमका रहे हैं। यही कारण है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने अमित शाह से मुलाकात की और बीएसएफ के अधिकार बढ़ाने पर सहमती दे दी।
बीएसएफ के अधिकार बढ़ाने के खिलाफ सुखबीर बादल की अगुवाई में अकाली दल ने गुरुवार को पंजाब भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वह मोहाली में परमिंदर सिंह सोहाना का पार्टी में दोबारा शामिल करने के लिए रखे समारोह में संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाए।