जालन्धर, ०४ अप्रैल : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के दिशा-निर्देशों के तहत 73 शहीद ऊधम सिंह नगर स्थित इनोसेंट हाटर््स मेडिकल केयर सेंटर (बौरी मेडिकल सेंटर) के एक यूनिट इनोसेंट हाटर््स आई सेंटर ने समाज के कल्याण के लिए दो नवीनतम परियोजनाओं की घोषणा की है। डॉ. रोहन बौरी (एम.एस. ऑप्थल्मोलॉजी) (एफपीआरएस फाको रिफ्रैक्टिव सर्जन, मेडिकल रेटिना स्पेशलिस्ट) ने ‘इनोसेंट हाटर््स आई सेंटरÓ के प्रमुख होने के नाते बताया है कि ‘विजन कमलेशÓ (फ्री मोतियाबिंद सर्जरी कैंप) और ‘डॉ. एम.डी. बौरी-डायबिटिक रेटिनल केयरÓ (डायबिटिक रोगियों की विशेष देखभाल के साथ उपचार) समाज की बेहतरी के लिए शीघ्र ही ये दो प्रोजैक्ट शुरू होने जा रहे हैं। डॉ. पलक बौरी (डायरैक्टर सीएसआर) ने बताया कि ट्रस्ट पहले से ही गोद लिए ४० गांवों में विभिन्न क्षेत्रों की उन्नति के लिए सदैव प्रयासरत रहा है। इसलिए उनके परिवार के नक्शे कदम पर चलते हुए इन गोद लिए गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। ये कैंप पूरी तरह से नि:शुल्क होंगे। डॉ. रोहन बौरी पहले से ही गुरुवार को ओपीडी के दौरान रियायतें प्रदान करते हैं। गौरतलब है कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट हमेशा समाज के हित के लिए काम करता रहा है और आगे भी समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।