अमृतसर : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई अमृतसर के छेहरटा में स्थित ठाकुर मंदिर के बाहर धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार में 1 के करीब दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचते है। इसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर के अंदर कुछ फेंकते हैं जिससे ब्लास्ट होता है। इस धमाके के कारण मंदिर की बाहरी दीवार को काफी नुकसान पहुंचता है। इसके बाद आसपास रहने वाले लोग मंदिर के पुजारी को फोन करके इसकी सूचना देते है। इसके बाद पंडित वहां पहुंचता है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर 2 युवक नजर आते हैं तो मोटरसाइकिल पर आते दिखाई है। वह मंदिर में कुछ फेंक कर चले जाते हैं, जिसके बाद धमाका होता है। फिलहाल इस मामले में मंदिर के पुजारी ने छेहरटा पुलिस को शिकायत दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।