पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के पास सोमवार सुबह एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. यह विस्फोट धीरापुल में स्थित आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, आर्मी स्टेशन के गेट के पास बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने उस समय ग्रेनेड फेंका जब इलाके से एक बारात गुजर रही थी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पठानकोट की सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. किसी के जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से ग्रेनेड के कुछ हिस्से बरामद किए हैं.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।