फगवाड़ा 25 नवंबर (शिव कौडा) खत्री सभा रजि. फगवाड़ा की एक विशेष बैठक सतसंग भवन (बैक साईड मोहन फास्ट फूड) दाना मंडी में सभा के सरपरस्त तरलोचन सिंह पुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें यूथ प्रधान पंजाब प्रमोद झांजी के अलावा फगवाड़ा प्रधान मदन मोहन बजाज (गुड) और उप प्रधान दविन्द्र भल्ला विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान यूथ इकाई का गठन करते हुए भरत बेदी को फगवाड़ा प्रधान घोषित किया गया और पंजाब प्रधान प्रमोद झांजी ने उन्हें कार्यकारिणी गठित करने के अधिकार सौंपे। पंजाब प्रधान प्रमोद झांजी के अलावा पंजाब कार्यकारिणी के सदस्य अमित वर्मा और सुधीर कक्कड़ ने भी नवनियुक्त प्रधान भरत बेदी को शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान उपस्थित खत्री समाज के गणमान्यों को संबोधित करते हुए मदन मोहन बजाज गुड ने कहा कि जिस तरह देश के विकास और समाज के उत्थान में युवाओं की सदैव उल्लेखनीय भूमिका रहती है, उसी तरह यूथ इकाई के रूप में युवा शक्ति खत्री सभा की रीढ़ का काम करेगी। उप प्रधान दविन्द्र भल्ला ने बैठक में खास तौर पर महिलाओं की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह का उत्साह महिलाओं ने आज की बैठक में शामिल होकर दिखाया है, उसका संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही महिला इकाई का गठन करने पर भी विचार किया जायेगा। अंत में नवनियुक्त यूथ प्रधान भरत बेदी ने अपनी नियुक्ति के लिये सभी का आभार प्रकट कर कहा कि वे शीघ्र वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडऩा उनकी प्राथमिकता होगी। सभा के महासचिव शंकर झांजी ने समूह गणमान्यों का पधारने के लिये आभार प्रकट किया। मंच संचालन लैकचरार हरजिन्द्र गोगना ने चिरपरिचित अंदाज में किया। इस अवसर पर सभा के सचिव वितिन पुुरी, कैशियर भारत भूषण बेदी, परवीन पब्बी, इन्द्रजीत जयरथ, प्रेम बजाज, गोपी बेदी, विपन धीर, डा. अनिल ओहरी, डा. अजय ओहरी, राकेश वढेरा, परवेश कुमार, मुकेश मैनी, नरेश कोहली, हरीश धीर गोल्डी, संजीव सौंधी, नवीन जलोटा, अर्णव धीर, पवन भंडारी, अमित बहल, मंगेश भल्ला, रंजीत सौंधी, राजन सौंधी, अजय जलोटा, सुशील सौंधी, राजन घुल्ला, गौरव सौंधी के अलावा श्रीमति रवि भल्ला, साक्षी भंडारी, सीमा बजाज, सविता भल्ला, नीलम सौंधी, रीतु सौंधी, शिखा झांजी, रजनी झांजी, श्वेता, सानवी, दीया कौड़ा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।