चंडीगढ़, 10 मार्च ( ): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाजपा तथा केन्द्रीय ऐजंसियों द्वारा धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप किए जाने के आरोपों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा कभी भी किसी के भी धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती। मैं एक सिख होने के नाते यह कहा रहा हूँ कि गुरु साहिब तथा साहिबजादों ने पंथ की शान को बरकरार रखने के लिए बलिदान दिया तथा शानमय इतिहास लिखा, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने पंथ और पंजाब का बहुत नुकसान किया है।

गरेवाल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सिखों के अधिकारों के पहरेदार तथा हमदर्द होने की दुहाई देती है, जबकि यह बिलकुल झूठ है। पाँच तख्तों में श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार तथा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब को बादल परिवार के फायदे के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा हटाया गया है। जत्थेदारों को किसके कहने से हटाया गया है? एसजीपीसी ने एक परिवार को बचाने तथा उन्हें फायदा पहुँचाने के लिए ही कार्य किया है। भाजपा ने जत्थेदारों को हटाने या लगाने के लिए तो नहीं कहा था। शिरोमणि अकाली दल तथा शिरोमणि कमेटी ने अपने तथा एक परिवार के निजी फायदे के लिए कई गलत निर्णय लिए, जिसमें जत्थेदारों को हटाने का भी निर्णय शामिल है। अब इसका आरोप बीजेपी पर लगाना सरासर गलत है।

हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी तथा शिरोमणि कलाई दल को ऐसे गलत निर्णयों से परहेज करना चाहिए, बरना पंथ तथा जनता सबकुछ देख व समझ रही है और इसका ठोस जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अबकी बार पंजाब में भाजपा की सरकार लाने के लिए निर्णायक निर्णय ले चुकी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।