भाजपा जिला जालंधर ने की लोकसभा चुनावों को लेकर समीक्षा एवं धन्यवाद बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों के साथ किए गए सभी वादों को धरातल तक पहुंचाने के कारण ही आज पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा केंद्र में सरकार बनी-रमन पब्बी
जालंधर 29 मई आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में स्थानीय पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक शीतला माता मंदिर मे लोकसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद समिक्षा एवं धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र भगत पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्पोर्ट्स सेल मनीष विज उपस्थित हुए इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी में आए हुए सभी वरिष्ठ नेता जिला पदाधिकारी मंडल के अध्यक्षों मोर्चा एवं सेल के अध्यक्षों एवं उनकी टीम के साथ लोकसभा चुनावो को लेकर समीक्षा और चर्चा की बैठक में पूर्व सीपीएस कृष्ण देव भंडारी ने कहा उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आए हैं तो उनका श्रेय उनके किए गए कामों को जाता है जो उन्होंने लोगों के लिए विकास और कल्याणकारी योजनाएं चलाई उनको पूरा किया लोगों को घर-घर सिलेंडर दिए घर घर बिजली पक्के मकान दिए शौचालय दिया इसी का नतीजा है कि आज पूरे भारतवर्ष में उनको पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दोबारा मौका मिला उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत का सारा श्रेय भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी को दिया उन्होंने और उनकी टीम ने जिस तरह दिन रात मेहनत कर आज को चारों विधानसभा क्षेत्र से भारी लीड दिला कर जीत दर्ज कर इतिहास रचा इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र भगत ने कहा की यह चुनाव इतिहासिक चुनाव थे उन्होंने कहा कि इस बार लोगों ने दिल से वोट डाली है उन्होंने बताया कि इस पता चलता है लोगो ने पहले से ही तय किया था कि इस बार मोदी सरकार इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर ने 15 साल बाद इतिहास रचा है जिससे जालंधर शहर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का मनोबल बहुत ऊंचा हुआ है उन्होंने दिल से जालंधर के लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने भाजपा और मोदी जी पर दोबारा अपना विश्वास दिखाते हुए अपना मतदान कर भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर में चारों विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करवाई उन्होंने आए हुए सभी पदाधिकारियों से एकता बनाकर जिस तरह इस बार लोकसभा चुनावों में काम किया गया उसका नतीजा है कि हम 10 हजार की बढ़त के साथ चारों विधानसभा में जीत हासिल कर सकें उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बड़े मान सम्मान से लिया जाता है उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत मजबूत हुआ भारत का मान सम्मानऔर समृद्धि में बहुत इजाफा हुआ उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी जी ने एक साफ-सुथरी और भ्रष्टाचार मुक्त केंद्र में सरकार चलाई है जिसका नतीजा आज पूरे भारत वर्ष के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास कर अपना मतदान कर दिया है उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं जो लोगों के लिए चलाई जा रहे हैं वह घर घर पहुंच रही है जिसका नतीजा इस बार लोकसभा चुनावों में देखने को मिला जिससे की प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इसी तरह मेहनत और लगन के साथ हम जुट जाएं क्योंकि अब 2022 नजदीक है इस बैठक में उपस्थित राजीव डिगंरा,कीशन ढल,सुभाष सुद,शुशील शर्मा, संजीव बाली,दवीदंर कालीया,अमित संघा,अमित भाटिया, संजीव शर्मा, रितु कोशल,अजुन खुराना,अशोक सरीन,बबु अरोडा, सोरव सेठ, मिनु शर्मा, रजनीश,रवी,मंगा,दिनेश शर्मा, हरी बाली,मंजीत कोर,परदीप कोर, अशोक चड्डा, हरजीत,जै कलयाण, सोनु दिनकर,करण ,शिवम,नितिन भरोल,नविन सोनी अदि।