जालंधर 6 अगस्त( ) आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक (शीतला माता मंदिर)में एक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा पंजाब प्रदेश के सह- प्रभारी सरदार नरेंद्र सिंह रैना, पूर्व विधायक एवं मंत्री मनोरंजन कालिया,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर, पूर्व संसदीय सचिव कृष्णदेव भंडारी, प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, सुरेंद्र महे, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, दीवान अमित अरोड़ा, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज राकेश गोयल पूर्व मेयर सुनील ज्योति, पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, रमेश शर्मा, सनी शर्मा, जिला महामंत्री, भगवंत प्रभाकर, राजीव ढींगरा, उपस्थित थे भाजपा प्रदेश के सह-प्रभारी नरिंदर सिंह रैना द्वारा संगठनात्मक मुद्दों को लेकर जिला भाजपा के साथ की गई बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह रैना ने बताया कि अब पंजाब प्रदेश में चुनावों का बिगुल बज चुका है हम सभी को इसके लिए अब दिन रात तैयारी करने की जरूरत है इसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब के राजनीतिक हालातों पर भी मंथन किया और उन्होंने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर आने वाले चुनावों के समय के लिए रणनीति बनाने के लिए सभी के विचार व सुझाव लिए आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा हम सभी कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर से लेकर वार्ड तक तक और वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर और शक्ति केंद्रों तक सभी जगह पार्टी को और मजबूती प्रदान करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि आगामी पार्टी की रणनीति के अनुरूप संगठन कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाने व केंद्र मैं भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को जो लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उनको घर घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी बखूबी निभाए नरिंदर सिंह रैना ने कहां की 2022 के चुनाव नजदीक हैं चुनावों को देखते हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाएं ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाया की जा सके।इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी सभी मंडलों के अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष और सभी वार्डों के इंचार्ज उपस्थित थे इस बैठक में दविंदर कालिया, अमित सिंह संधा, विवेक खन्ना, प्रदीप खुल्लर, दीपक तेलु,मनीष विज,राजेश जैन,अजय चोपड़ा, रॉक्सी उप्पल,सुदेश भगत,रंजीत आर्य,अमित भाटिया,गोपाल कृष्ण सोनी,बृजेश कपूर, बृजेश शर्मा,करण सदी,अशोक सरीन, सुरेंद्र भगत,शैली खन्ना,अरुण बजाज,प्रवीण हांडा,अशोक चड्डा, उपस्थित थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।