जालंधर 26 जून आज नशा विरोधी दिवस( ऐंटी ड्रग डे के दिन) पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्य्क्षता में पूरी टीम ने सहायक डिप्टी कमिश्नर अनुप्रीत कोर को पंजाब में बढ़ते नशे को लेकर एक मांग पत्र के माध्यम से जिलाधीश को नशे की रोकथाम के लिए एक मांग पत्र दिया।इस अवसर पर पंजाब युवा मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष सनी शर्मा पंजाब सचिव हनी कंबोज विशेष रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने बताया की पंजाब में आए दिन हो रही नशे की ओवरडोज के कारण मौतें चिंता का विषय जिसमें पंजाब का युवा पूर्णता लिप्त होने की कगार पर है आए दिन पंजाब कि अखबारों में जिस प्रकार से नशे से हो रही मौतों का विवरण दिया जाता है उससे हर जनमानस के लिए चिंता का विषय।उन्होंने कहा ऐसी ही एक निदनीय घटना कुछ दिन पहले जालन्धर के रामामंडी में हुए।उन्होंने कहा पठानकोट में नशे नशे की ओवरडोज की वजह से हो रही मौतें हो बठिंडा फिरोजपुर मैं ऐसी बेहिसाब घटनाएं हो रही हैं जिसके कारण लोगों मैं चिंता पाई जा रही हूं जिस पंजाब को ?सेहतमंद पंजाब के लोग के रूप में जाना जाता था आज नशे में लिप्त होकर युवा पीढ़ी अपनी जवानी को बर्बाद कर रही हम आपको अवगत करवाना चाहते हैं
शर्मा ने कहा की पंजाब सरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ता में आने से पहले झूठी सौगंध खाई थी की 1 हफ्ते में नशा खत्म कर देंगे कैप्टन को इस्तीफा देना चाहिए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कहां की पंजाब सरकार के इतने साल बीत जाने के बाद भी नशे की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही यह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही जोकि गौर चिंता का विषय है और युवा जो देश का भविष्य होते हैं जिस प्रकार से पंजाब में युवाओं की मृत्यु हो रही है उससे लगता है कि पंजाब सरकार के ढीले रवैए के कारण नशे पर नकेल डालने में पंजाब सरकार असफल रही हम इस पत्र के माध्यम से आप पंजाब सरकार को बताना चाहते हैं कि सरकार ने नशा रोकने के विरोध में जिन लोगों पर पर्चे किए वह तो छुटपुट नशा बेचने वाले हैं मगर पंजाब सरकार इनके आकाओं पर नकेल डालने में असफल रही है हम भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि पंजाब सरकार तुरंत इनके आकाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई नशा बेचने का काम ना करें और ना ही किसी का घर बर्बाद हो।वोट हासिल करने के लिए नशा खत्म करने की झूठी सौगंध खाने वाले नेताओं को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर महामंत्री दिनेश शर्मा,पंकज सारंगल, मनीष विच अमित भाटिया हरजिंदर सिंह बाबू राहुल चोपड़ा भरत सिक्का वरुण नागपाल अरुण मल्होत्रा वरुण दुबे नितिन गुलाटी आयुष यादव सुशांत अरोड़ा शकील खान