जालंधर: प्रचंड गर्मी ने जहां तक देखा जा रहा है की उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि भारत के अलावा कनाडा में इसका रूद्र रूप देखने को मिल रहा है और लोग त्राहि-त्राहि मच आ रहे हैं इसके बारे में कनाडा में रहने वाले परमजीत औलख ने बताया कि यहां के लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अलग-अलग ढंग से लगे हुए हैं जैसे कि तरल मीठे पदार्थ, पानी में क्रीड़ा करना और कई एम्यूज़मेंट पार्क की तरफ अपना रुख कर रहे हैं इसी के साथ लंदन से अश्विनी कुमार बसरा ने बताया कि यहां का मौसम बड़ा ही सुहावना है और लोग इस सुहावने मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं और इसको रोमांचित तरीके से व्यतीत करने का कोई मौका नहीं रहने दे रहे आपको बता दें कि इस वक्त कनाडा( ब्रह्म टोन) मौसम 24 डिग्री ऊपर है और वही इंग्लैंड का मौसम 16डिग्री है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।