जालंधर, 26 नवम्बर ( ) : परिवार प्रबोधन जालंधर महानगर की तरफ से 8 दिसंबर को श्री सत्यनारायण मन्दिर, नजदीक एस डी कालेज फार वूमेन के साथ होने वाले भगवान श्री कृष्ण के छप्पन भोग के कार्यक्रम हेतु विशाल बैठक का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर परिवार प्रबोधन प्रांत के संयोजक श्रीमान विजय आनंद जी ने सभी भाई बहनो को कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ सम्मलित होने के लिए आह्वान किया । उन्होंने ने सभी को आग्रह किया कि इस महोत्सव पर अपने घर से बड़े नंद बाबा, वृशवान,वासुदेव, देवकी, माता यशोदा,गोपियां, बच्चें राधा- कृष्ण इत्यादि के स्वरूप में या भारतीय भेष- भूषा में तैयार हो कर आएं भारत की धर्म संस्कृति सभ्यता को घर घर पहुंचने का कार्य परिवार प्रभोधन कर रहा है। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय मंच के अध्यक्ष श्रीमान किशन लाल शर्मा,जी ने परिवार प्रबोधन गतिविधि के द्वारा किए जा रहे आयोजन के बारे में कहा कि आज समय की माँग है कि भारतीय संस्कृति के कार्यक्रम घर- घर तक पहुंचे। दीनदयाल उपाध्याय मंच के सचिव डॉक्टर विनीत शर्मा, ने अपनी टीम को जुट जाने के लिए कहा।परिवार प्रबोधन जालन्धर के संयोजक वीरेन्द्र चोपड़ा ने छप्पन भोग की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने सात दिन तक बिना कुछ खाए पिए इन्द्र देवता के घमंड को चूर कर गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी ऊँगली पर उठा कर ब्रज वासियों की रक्षा की ,उसके बदले में ब्रज वासियों ने स्नेह का भाव प्रकट करते हुए उन्होंने सात दिन और आठ पहर का गुणक जो कि छप्पन बनता है उतने पकवान और व्यंजन का भोग लगाया। उन्होंने ने बताया कि इस प्रसंग से हमें यह प्ररेणा मिलती है जो कोई भी हमारे संकट के समय काम आता है तो हमें भी उसके प्रति स्नेह और कृतज्ञता का भाव दिखाना चाहिए ।इस अवसर पर परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल तथा अन्य कई गणमान्य बन्धु उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना यथा संभव योगदान देने का प्रण लिया । इस मोके पर परताप सिंह, गुरजीत सिंह डॉ वनीत शर्मा, शंकर दत्त जोशी, अजमेर सिंह बादल आदि मौजूद थे। कैप्शन : कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन करते हुए विजय आनंद, किशनलाल शर्मा, वरिंदर चोपड़ा, डॉ वनीत शर्मा, परमजीत सिंह, प्रताप सिंह व अन्य सदस्यगण।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।