नई दिल्ली ३ अक्टूबर :
चीनी फंडिंग के आरोपों में घिरे न्यूज संस्थान ‘न्यूज क्लिक’ (Newsclick) के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की गई है। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है। इस दौरान पुलिस ने संस्थान से जुड़े कई पत्रकारों से पूछताछ की है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। इसके अलावा कई हार्ड डिस्क के डेटा भी ले लिए हैं। दिल्ली पुलिस के इस कदम के बाद पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस उनके घर से लैपटॉप और उनका फोन ले गई है।
न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है। ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था और न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की थीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी पत्रकारों के ठिकानों पर तलाशी ले रहे है। हालंकि अब तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया है।