जालंधर : आज हमें समाज में कई प्रकार की चुनौतियाँ, कठिनाइयों और समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन नशाखोरी, बलात्कार और धर्मांतरण जैसे कई प्रकार के घिनौनी घटनाएं हमारे समाज में घटित होती हैं। जिसकी चपेट में आम और दलित वर्ग पीड़ित होता जा रहा है और ऐसी समस्याओं का हल आम आदमी के वश में नहीं रहा।पर इसके लिए हमेशा यत्नशील धर्म जागरण समन्वय की तरफ से पिछले तीन सालों से हरिद्वार में स्वामी रामदेव जी के आश्रम में साधु स्वाध्याय संगम का आयोजन हो रहा है।जिसके संदर्भ में इस साल भी 22 सितम्बर से 26 सितम्बर तक यह कार्यक्रम चला। इस आयोजन में भारत के हर प्रान्त से करीब 2000 साधु सन्त शामिल हुए जसमें 145 महिला सन्त भी शामिल हुए। यह समागम परम पूज्य स्वामी रामदेव जी के महान संदेश के साथ शुरू हुआ उन्होंने साधु के कुछ विशेष गुणों को सामने रख देश समाज के सुधार-कार्य की जिम्मेवारी साधु जनों के हाँथ में सौंपी। इस आयोजन में धर्मांतरण के विषय पर गम्भीरता से विचार हुआ और इसे रोकने के उपायों का मंथन भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से परम पूज्य स्वामी गोबिंद गिरी जी महाराज,स्वामी प्रणवावानन्द सरस्वती जी,पूज्य श्री हरिहरानन्द महाराज,पूज्य स्वामी जितेन्द्रनाथ जी, संवत श्री सोमनाथ गिरी जी, स्वामी बालकृष्ण जी ने अपना पावन संदेश देकर सबको आध्यात्मिक बल प्राप्त कर जागृत होने का संदेश दिया। अखिल भारतीय धर्म जागरण प्रमुख श्री शरद ढोले जी ने विश्वीकरण शांति, वातावरण संतुलन तथा अमीर- गरीब के बीच की खाई को दूर करने का संदेश देते हुए एक बहुत ही अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमें अपना खून पूर्व से पश्चिम तक पहुँचाना है ताकि आध्यात्मिक अनीमिया दूर हो सके।
इस कार्यक्रम के समापन समारोह के समय राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के माननीय संघ चालक मोहन राव भागवत जी उपस्थित हुए और धर्मांतरण को रोकने के लिए अपने विचारों को साधु संतों के साथ साँझा किया।
इस शुभ कार्य में नामधारी सतगुरु दलीप सिंह जी के शिष्यों, संतो तथा महिलाओं ने भी शामूलियत की तथा अपने देश की आन-शान के लिए डटकर काम करने के लिए और दृढ़संकल्प लिया। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी ने आई हुई नामधारी संगत का स्वागत करते हुए नामधारी गुरुओं अर्थात सतगुरु राम सिंह जी से लेकर सतगुरु दलीप सिंह जी तक जो धर्म और देश के लिए प्रयास चल रहे हैं उनकी प्रशंसा भी की। नामधारी सिक्खों ने परम पूज्य स्वामी जी तथा माननीय श्री मोहन भागवत जी को सतगुरु दलीप सिंह जी द्वारा भेजा सम्मान चिन्ह भेंट किया।नामधारी संगत ने अपने विचार बताते हुए कहा कि इस संगम में शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।