छतरपुर जिला मुख्यालय के समीप आज सुबह, एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए। थाना सिविल लाइन छतरपुर पुलिस ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे धार्मिक स्थान जटाशंकर से सोमवती अमावस्या के श्रद्धालु दर्शन करने के बाद एक कमांडर जीप से छतरपुर की ओर आ रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 86 में जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सागर रोड परा चौकी के पास छतरपुर की तरफ से जाने वाले दो ट्रैक्टरों से इस कमांडर जीप की जोरदार भिड़ंत हो गई। उक्त भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही दिनेश प्रसाद विश्वकर्मा सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई व 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय छतरपुर में कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जबकि सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने इस सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।