जालंधर, 9 अप्रैल
कोविड -19 के मद्देनज़र पंजाब सरकार द्वारा गहूँ की निर्विघ्न और सुचारू ढंग से खरीद को यकीनी बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से मंडियों में आने वाले किसानों को पास जारी किये जाएंगे।इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि गेहूँ की खरीद के काम दौरान मंडी में किसानों, मज़दूरों और दूसरे की तरफ से सामाजिक दूरी की पालना को यकीनी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कल 10 अप्रैल से मंडियों में गेहूँ की खरीद शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि ये पास यह यकीनी बनाऐंगे कि वही किसान मंडी में आ सके, जिस को यह पास जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि मार्केट समितियाँ की तरफ से आढतियों को पास मुहैया करवाए जाएंगे, जहाँ से मंडियों में फ़सल बेचने आए किसान पास प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिन के हिसाब से पासों के रंग निर्धारित किये गए हैं। रविवार को हल्का हरा, सोमवार को हल्का नीला, मंगलावर को गहरा गुलाबी, बुद्धवार को पीला, गुरूवार को हल्का गुलाबी, शुक्रवार को पक्का नीला और शनिवार को सलेटि रंग के पास जारी किये जाएंगे जिससे किसानों को मंडियों में अपनी फ़सल लेकर आने में कोई मुश्किल पेश न आए और कोविड -19 के मद्देनज़र भीड़ भी इकट्ठी न हो।उन्होंने आगे बताया कि मंडी में किसानों की तरफ से अपनी फ़सल ढेरी करन के लिए 30*30 के खाने बनाऐ गए हैं, जहाँ खरीद सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडियों में किटाणुनाशक सोडियम हाईपोकलोराईट का छिड़काव करवाने के साथ-साथ वहां किसानों के हाथ धौने के लिए पानी, साबुन और सैनेटाईज़र का प्रबंध भी किया गया है। इस के इलावा साफ़ -सफ़ाई, रौशनी, छाया, पीने वाले पानी समेत शौचालय आदि समेत अन्य ज़रुरी प्रबंध यकीनी बनाऐ गए हैं।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड -19 महामारी के मद्देनज़र मंडियों में किसानों, मज़दूरों और अन्य की तरफ से मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी समेत अन्य सुरक्षा सावधानियों की पालना को यकीनी बनाया जायेगा।उन्होंने किसानों को मंडियों में अपनी फ़सल सुखा कर लेकर आने और सरकार की तरफ से कोविड -19 सम्बन्धित जारी निर्देश की पूरी तरह पालना करने की अपील की, जिससे उनको अपनी फ़सल बेचने समय किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।