जालंधर 21 जनवरी (नितिन कौड़ा ) :मन्दिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी(जठेरे ) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा (रजि०) बस्ती पीर दाद शेर सिंह कॉलोनी में जालन्धर में 61 वा वार्षिक मेला माघ शुद्ध दसवीं 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को मनाया जायेगा मेले के उपलक्ष्य में कार्यकरणी बैठक का आयोजन श्री राहुल बाहरी के निवास स्थान रोज़ पार्क में प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में हुई । बैठक को सम्बोदन करते हुए महासचिव राकेश बाहरी ने सभी का सवागत किया व मेले में सहयोग देने कि अपील की। चेयरमैन नवनीत बाहरी व मेला चेयरमैन प्रवीण महेन्द्रू ने मेले को सुचारु डंग से चलाने के लिए सभी के सुझाव लिए ।उसके उपरान्त दीपक महेन्द्रू व राजीव महेन्द्रू मेले को भव्य रूप प्रदान करने के सुझाव रखे। सतीश महेन्द्रू व पुनीत महेन्द्रू ने कहा की इस बार मेले में आए हुए बाबा जी के अनुजाइयो का भव्य स्वागत किया जायेगा। रवि महेन्द्रू ने पंजाब से बाहर से आने वाले बाबा जी के अनुजाइयो के लिए विशेष प्रबंधन किए जाने का सुझाव दिया । इस अवसर पर के के बाहरी, रविंदर महेन्द्रू चुग्गा, अरुण महेंदरू,राजेश बाहरी, मधुर बाहरी व अन्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर महिला संकीर्तन मंडली द्वारा बाबा जी का गुणगान सर्व प्रथम वंदना बाहरी ,नीरु महेन्द्रू, दिपीका बाहरी, गौरी महेन्द्रु, रेखा महेन्द्रु, नीरू बेबी महेन्द्रू, सिलपा महेन्द्रू, आशु बाहरी ,रति बाहरी व अन्य ने किया ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।