नई दिल्ली :  मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राहत इंदौरी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।”

गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 72,300 के पार चले गए हैं। एक हजार से ज्यादा मामले सोमवार में ही सामने आए हैं। अब राज्य सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम विजय रुपाणी ने सोमवार को ऐलान किया कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने मास्क नहीं पहनने पर कम से कम 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था।

इतना ही नहीं बार बार गलती करने वालों पर यह जुर्माने की राशि बढ़ाने की भी बात कही थी। सूरत में जहां हर दिन 240 केस सामने आ रहे हैं, वहीं राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामलों में गिरावट आयी है।वहीं उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में कोरोना के मामले बढ़कर 623 हो गए हैं। इनमें से 300 एक्टिव केस हैं। वहीं 323 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि राज्य में अभी तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंट करने यहां आए थे। फडणवीस ने वहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को जांच बढ़ानी चाहिए तथा और अधिक पृथक-वास केंद्र बनाने चाहिए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।