प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई. आग से कई टेंट और उनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि अब तक की जानकारी में आग लगने का सही कारण सामने नहीं आया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह फैल गई. आग के विकराल रूप लेने के बाद अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए. लगभग आठ से नौ सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी सामने आई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लियाआग में करीब 15 से 18 टेंट जलकर खाक हो गए. अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, ‘महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर में विस्फोट होने से कैंपों में भीषण आग लग गई.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।