फगवाड़ा 26 सितंबर (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी हलका फगवाड़ा के प्रभारी जोगिंदर सिंह मान ने आज हलके के गांव भाखडिय़ाना से सरनाणा तक पी.डब्ल्यू.डी विभाग द्वारा 32 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही सडक़ के काम का रिबन काट कर शुभारंभ करवाया। मान ने बताया कि पहले यह सडक़ कच्ची होने के कारण बरसात के दिनों में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस सडक़ के बनने से ग्रामीणों को परेशानियों से निजात मिलेगी। उन्होंने भाखडिय़ाना वासियों को आश्वासन दिया कि गांव का समग्र विकास करवाया जाएगा। प्रदेश की भगवंत मान सरकार हर गांव में गलियां, नालियां, स्ट्रीट लाइट से लेकर सीवरेज, पार्क और जिम जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तत्परता से काम कर रही है। जिन गांवों में विकास कार्य अधूरे हैं या नये प्रोजेक्ट की जरूरत है, वहां की पंचायतें प्रस्ताव पारित करके प्रपोजल बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। सभी प्रपोजल मंजूरी के लिए पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को भेजे जाएंगे और अनुदान की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान क्षेत्र भर के ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने इस सडक़ के निर्माण के लिए जोगिंदर सिंह मान और पंजाब सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू, अवतार सिंह सरपंच पंडवा, देस राज सरपंच बघाना, वरुण बंगड़ चक हकीम, तरलोचन सिंह नंबरदार, जंग बहादुर सरपंच, सतनाम सिंह शामा ब्लॉक समिति सदस्य, रणबीर सिंह पांगली, राकेश कुमार केशी, सुरिंदर सिंह, कुलवंत सिंह फौजी के अलावा मलकीत चंद, जोगा सिंह मंजीत सिंह पंच, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।