अमृतसर। मजीठा थाने के अधीन पड़ते गांव इनायतपुरा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में किसान ने गोलियां चलाकर सूरमदीन नाम के गुर्जर की हत्या कर दी। बचाव में पहुंचे उसके साथी सत्तू, बागा, जाकर, मक्खन और एमना नाम की युवती पर तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वारदात के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर, इंस्पेक्टर हरसंदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सूरमदीन मंगलवार की दोपहर अपनी रेहड़ी पर पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। वहीं दूसरी जमींदार के बेटे भी अपनी ट्रैक्टर ट्राली से वहां से निकल रहे थे। सूरमदीन ने ट्रैक्टर चालक से अपनी रेहड़ी आगे ले जाने के लिए रास्ता मांगा। इसके बाद आरोपितों ने उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह किसी तरह अपनी रेहड़ी लेकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद जमींदार के बेटे अपने दस-बारह साथियों के साथ सूरमदीन की नहर किनारे फसल को आग लगा दी। जब सूरमदीन ने आरोपितों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई

इस बीच जमींदार के बेटे अपने साथियों के साथ घर चले गए और कुछ देर बाद पिस्तौल व तेजधार हथियारों से लैस होकर सूरमदीन के पास पहुंच गए। आरोपितों ने गोलियां चलाकर सूरमदीन की हत्या कर दी। जब सूरमदीन को बचाने के लिए उसके साथी सत्तू, बागा, जाकर, मक्खन और एमना ने बचाव करना चाहा तो आरोपितों ने उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित घटना स्थल से फरार हो गए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।