जलान्धर : वीरवार को अर्बन एस्टेट के समीप पड़ते गोल्डन एवेनुए में मित्तल बेकरी के द्वारा किसी महिला ग्राहक को बेचे गए केक में से कुछ हड्डी नुमा चीज़ निकले पर महिला ने मीडिया को संपर्क किया और मोके पर पहुँची मीडिया को मित्तल बेकरी द्वारा गलत केक बचे जाने के आरोप लगे। पत्रकार अपना काम कर रहे थे तभी बेकरी के मालिक ने अपनी बेकरी में करीब 10-15 व्यक्ति इकठे कर लिए और पत्रकारो को घेरा बना बंदक बनाने की कोशिश की गई इतना ही नही बेकरी के मालिक द्वारा दुकान के शटर भी एक एक करके बंद करने शरू कर दिए और दुकान में मौजूद लोगों ने मीडिया व पत्रकारो को गालियाँ दी जिसके बाद पत्रकार वहाँ से निकल कर थाना 7 में मित्तल बेकरी व अन्ये लोगो के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी।जिस के बाद कल मित्तल बेकरी मालिक व अन्ये लोगो द्वारा सभी पत्रकारो से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और दोषियो ने कहा कि भविष्य में कभी ऐसी गलती नही होगी आगे कोई गलती होती है तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।