फाइल फोटो

मुजफ्फरनगर,मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान महापंचायत होनी है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में भारी सुरक्षा तैनात की गई है. शासन ने मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में आईपीएस भेजे हैं. एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैंमिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में रह चुके अफसरों को भी बुलाया गया है. सहारनपुर, शामली और बागपत में विशेष IPS तैनात किए गए हैं. आकाश कुल्हरी, अनुराग वत्स, कुंवर अनुपम, नरेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर मीणा जैसे अफसरों की तैनाती की गई है. अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रईस अख्तर भी पंचायत के दौरान मुजफ्फरनगर में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एसपी संजीव वाजपेई, एसपी शिवराम यादव की तैनाती की गई है. साथ ही सीओ चमन चावड़ा, अरुण कुमार, पीपी सिंह भी तैनात किए गए हैं. मुजफ्फरनगर में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए कई जिलों की पुलिस बुलाई गई है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की संख्या बता पाना मुश्किल है. लेकिन मैं लोगों से वादा करता हूं कि ये संख्या बहुत बड़ी होगी. उन्होंने कहा, किसानों को महापंचायत जाने से कोई नहीं रोक सकता. यह सरकारी कार्यक्रम नहीं है. अगर वे रोकेंगे तो हम तोड़कर जाएंगे

टिकैत ने बताया कि वालंटियर्स को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी नंबर शेयर किया गया है. इसके अलावा किसान कल से ही वहां पहुंचना शुरू हो गए हैं, ऐसे में उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन वाली जगहों से भी किसान जाएंगे. लेकिन ज्यादातक किसान गांवों से आ रहे हैं. उन्होंने कहा, यह देखना होगा कि कौन कौन महापंचायत वाली जगह पर पहुंच पाता है. टिकैत ने बताया कि 12-14 स्क्रीन लगाईं गई हैं, ताकि जो लोग महापंचायत वाली जगह पर भीड़ के चलते ना पहुंच पाएं, वे भी सुन पाएं. भीड़ को समायोजित करने के लिए 4-5 ग्राउंड्स की भी व्यवस्था की गई है. टिकैत ने कहा, महापंचायत का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. चुनाव 6 महीने बाद हैं. उत्तर प्रदेश में किसानों को परेशानी हो रही है. पिछले 5 साल से राज्य में गन्ने के दाम नहीं बढ़े हैं, लेकिन बिजली के दाम बढ़ रहे हैं.  केंद्र सरकार ने गन्ने के दाम में 5 रु प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. क्या आप किसानों का अपमान कर रहे हैं. टिकैत ने कहा, यह मिशन यूपी है. मिशन भारत. हम उत्तर प्रदेश में 18 महापंचायत करेंगे.दिल्ली बॉर्डर से किसान मुजफ्फरनगर के लिए छोटी छोटी टुकड़ियों में निकलेंगे. किसानों का दल एक साथ नहीं जाएगा. टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से किसान बसों के द्वारा शिफ्टों में जा रहे हैं. दो बसें रात को रवाना हुई हैं. दो बसें 11 बजे के करीब और दो बसें शाम को जाएंगी. हर प्रदर्शनस्थल से 400-500 से ज्यादा किसान नहीं जाएंगे. करीब 500 बसें किराए पर की गई हैं. इनमें से कई के 12 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. सभी बसें मुजफ्फरनगर से थोड़ा पहले रोकी जाएंगी.  वहीं, पंजाब से दो हजार किसानों के पहुंचने की उम्मीद है. ये किसान अमृतसर, जालंधर और लुधियाना से ट्रेनों से निकलेंगे. इस महापंचायत को ठीक ढंग से करने के लिए 5000 वालंटियर बनाए गए हैं.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।