प्रधानाचार्य डॉक्टर जगरूप सिंह की अध्यक्षता व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संजय बंसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पॉलिटलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग में बड़ी धूमधाम से ‘फार्मेसी सप्ताह’ मनाया गया डॉ संजय बंसल ने बताया कि हर वर्ष नवंबर के तीसरे सप्ताह को ‘फार्मेसी सप्ताह’ के तौर पर मनाया जाता है और इस वर्ष भी इसके तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं जैसे कि सेमिनार क्विज कंपटीशन रैली इत्यादि, इस वर्ष का थीम है थिंक हेल्थ थिंक फार्मेसी है इसको मनाने का उपदेश है- स्वास्थ्य प्रणाली में फार्मासिस्ट के अमूल्य योगदान की सराहना तथा इस
पेशे के बारे में सम झ समाज में जागरूकता फैलाना इसके तहत एनएचसी अस्पताल जालंधर के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरभि महाजन को ‘epilepsy awareness’ पर सेमिनार के लिए आमंत्रित किया गया डॉ संजय बंसल वह मीना बंसल ने उनका स्वागत किया डॉ सुरभि महाजन ने कहा कि ‘epilepsy’ के दौरा अलग-अलग करण से हो सकते हैं बी भरत मे 1.2 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं जोकि पूरे विश्व का 1/6 है उन्होंने बताया कि इस बीमारी से घबराना नहीं चाहिए अपितु ट्रिगर का ध्यान रखें जिससे दौरे पड़ते हैं दौरे के समय जबरदस्ती मुंह नहीं खोलना चाहिए उस सामने वाले का भी नुकसान हो सकता है डॉ संजय बंसल ने डॉक्टर सुरभि महाजन का धन्यवाद किया मंच संचालन मीना बंसल ने किया इस अवसर पर संदीप कुमार पंकज गुप्ता कुमारी अभिषेक तथा लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।