जालंधर :   मेहर चन्द पौलीटेक्निक कॉलेज में दयानन्द चेतना मँच द्वारा विद्यार्थियों के लिये ‘सामान्य ज्ञान’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मँच के अध्यक्ष प्रभु दयाल ने मुख्य अतिथि और वक्ता ऐडवोकेट कुमार सम्भव का स्वागत किया। वक्ता ने सामान्य ज्ञान के प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्त्व से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए विषय में उनकी रुचि जगाई। उन्होंने अपने उद्बोधन के बीच – बीच में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे। उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से समझाया कि सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत किन – किन विषयों को पढ़ना ज़रूरी है और उन सब विषयों में सरलता से पारंगत होने के तरीके भी समझाए।

कॉलेज के प्राचार्य  जगरूप सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि और वक्ता को पुस्तकों का उपहार भेंट किया। प्राचार्य ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में अकसर अछूते रह जाने वाले इस विषय पर सेमिनार का आयोजन होना अपने आप में विशेष बात है। इस समारोह में श्री जे एस घेड़ा, श्री अंकुश शर्मा, श्रीमती शरणजीत कौर और अन्य अध्यापकों तथा प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।