नई दिल्ली : भारत एक खेतीबाड़ी प्रधान देश है यहां बहुत से वोग खेतीबाड़ी पर निर्भर है। उनकी हालत कोई ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती। दिल्ली में किसानों का आन्दोलन भी जारी है। इसी बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, सैफ्लावर और सरसों की MSP में बढ़ोतरी कर दी है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद रबी फसलों के नए रेट को जारी कर दिया गया है. गेहूं की MSP में 40 रुपये, चने में 130 रुपये, जौ में 35 रुपये, सैफ्लावर में 114 रुपये, सरसों और मसूर की MSP में 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।