जालंधर : बारिश पड़ने के बाद मौसम में हुए बदलाव के चलते गर्मी से राहत मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब खत्म हो चुका है। गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है जिससे तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आने वाले 2-3 दिनों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा महानगर जालंधर के लिए यैलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है, जिसके चलते गर्मी का असर साफ तौर पर देखने को मिला।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार को आवागमन कम रहता है व अधिकतर बाजार भी बंद होते है, जिसके चलते हीट कम रहती है। सोमवार से वर्किंग डे भी शुरू हो जाएंगे, जिसके चलते गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। वहीं, बादल बनने से जो रहात मिली थी, वह भी खत्म हो जाएगी क्योंकि अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा, जिससे धूप का सीधा प्रभाव देखने को मिलेगा। मौसम संबंधित जो संभावना बन रही है, उसके मुताबिक महानगर जालंधर में 2 दिनों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान भी 27-28 डिग्री के पार पहुंचने वाला है। इसके चलते गर्मी के कहर का सामना करना पड़ेगा।