नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन का युद्ध 12वें दिन भी जारी है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। तो वहीं विदेशी कंपनियां भी रूस के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसके अलावा युद्ध के 12वें दिन भी आपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की घर वापसी भी जारी है। उधर, उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। 613 प्रत्याशियों में इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने छह, अपना दल ने चार और सुभासपा ने तीन व निषाद ने पार्टी एक सीट जीती थी।रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच बड़ा फैसला किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध पर मानवीय गलियारों को खोलने के लिए रूसी सेना ने यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा की है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।