जालंधर 10 मार्च ( राजेश /नितिन)
आज पंजाब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जर्नल सेक्रेटरी पंजाब सरदार परमिंदर सिंह मान की तरफ से होशियारपुर में एक अहम मीटिंग हुई।
जिसमें पंजाब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जर्नल सेक्रेटरी पंजाब सरदार परमिंदर सिंह मान, चीफ सेक्रेटरी सतविंदर सिंह पंजाब और एडमिन सेक्रेटरी पंजाब चंद्रशेखर और सेक्रेटरी पंजाब अश्विनी कुमार की तरफ से होशियारपुर में सरदार बलवंत सिंह को होशियारपुर के प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर सरदार बलवंत सिंह ने पार्टी को आश्वासन दिया क्यों पूरी ईमानदारी और पूरी निष्ठा से से पार्टी का सहयोग करेंगे।
इस मौके पर पार्टी के मेंबर पलविंदर कुमार, सरदार गुरुचरण सिंह, बॉबी, गुरविंदर सिंह, नीतीश कुमार शर्मा, सरबजीत सिंह सहगल, गुरजीत बिल्ला, सपना, गोरा, नेताजी, राहुल, गौरव शर्मा, सागर, संदीप, मानव आदि शामिल हुए।