नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस को चार देसी बम बरामद हुए हैं।
हड़ताल से बंगाल के कुछ हिस्सों में सड़क, रेल यातायात प्रभावित
राहुल ने किया भारत बंद का समर्थन
राहुल गांधी ने ट्वीट करके भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर किया जा रहा है, ताकि इन्हें मोदी के पूंजीपति मित्रों को बेचने को सही ठहराया जा सके। आज 25 करोड़ कामगारों ने इसके विरोध में भारत बंद बुलाया है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।’
चेन्नई में माउंट रोड पर प्रदर्शन जारी
तमिलनाडु के चेन्नई में माउंट रोड पर प्रदर्शन जारी है। दस व्यापार संघ ने ‘भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों’ के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया है।
हरियाणा में बस सेवाओं पर असर
भारत पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने किया विरोध
मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने भारत पेट्रोलियम के रणनीतिक विनिवेश के सरकार के फैसले का विरोध किया।
बस ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर चलाई गाड़ी
भारत बंद के दौरान सिलिगुड़ी में उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम का एक बस चालक विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाते हुए नजर आया।
पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक
प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा और उत्तरी 24 परगना के कांचरापाड़ा में रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया है। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है।