फगवाड़ा 25 नवंबर (शिव कौड़ा) फगवाड़ा फुटबाल एकेडमी की तरफ से अकाल स्टेडियम फगवाड़ा में फुटबाल टूर्नामेंट करवाया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आईटीबीपी लुधियाना तथा सीआरपीएफ जालन्धर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। 90 मिनट के निश्चित समय में कोई गोल नहीं हुआ। जिसके बाद पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। आईटीबीपी की टीम ने सीआरपीएफ के खिलाफ गोल कर दिया लेकिन दूसरे पंद्रह मिनट में कोई गोल नहीं हुआ और आईटीबीपी को विजेता घोषित कर दिया गया। सीआरपीएफ की टीम एक जीरो से मैच हार गई। टूर्नामेंट के आयोजक त्रिलोचन सिंह ने बताया कि फगवाड़ा फुटबॉल अकादमी की स्थापना आज से तकरीबन 25 साल पहले हुई थी यह टूर्नामेंट फगवाड़ा फुटबॉल अकादमी की तरफ से 23 वह चरणजीत सिंह की याद में दसवां टूर्नामेंट है। प्रथम आने वाली टीम को 1 लाख और रनर अप टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फगवाडा के विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया तथा दोनों टीमों को ट्राफी भेंट की। इस अवसर पर सुनील कुमार आई.आर.एस और प्रसिद्ध शिक्षक, पी.आर सौंधी पूर्व रेसलिंग कोच, बी.एस. बागला प्रधान फगवाड़ा फुटबाल अकैडमी, रजिंदर सिंह पंजाब पुलिस, वरुण शिंगारी, गुरदीप सैनी, नीरज भल्ला, सनफ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल रोबिन सिंह, हरकृपाल सिंह बाजवा, एच.सी. भनोट, ज्ञानचंद, राम प्रकाश, सरबजीत, अजय कुमार जंजुआ, अवतार सिंह कैले, प्रिंसिपल जसवीर सिंह, नरेंद्र सिंह गोल्डी, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह परमार, प्रिंसीपल जुगल किशोर, किशोर चाहल, रिटायर डीएसपी अजीत सिंह, मंजीत सिंह , रूप लाल, जस्सी विक्की, अरुण धीर, बंटी वालिया, डा रमन शर्मा, संजीव शर्मा, सोहन सिंह, रामकुमार, दीपा सैनी, सुरजीत सिंह पंजाब पुलिस, लैम्बर, ऋषि, पूजा कुमारी, दमन, हरजिंदर सिंह, कश्मीरा सिंह आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।