फगवाड़ा 13 मई (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (ह्युमेनिटेरियन) लायन गुरदीप सिंह कंग की ओर से 75वां मासिक राशन वितरण समागम बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के सहयोग से शिव शक्ति माता मंदिर जोशियां मोहल्ला फगवाड़ा में करवाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवक अमित सुधीर एवं समाज सेवक बलराम शर्मा शामिल हुए। इन के अलावा बाबा बालक नाथ सेवा समिति के सरपरस्त धर्मपाल निश्चल, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी, समाज सेवक सेवक एस.पी. बसरा, महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली, ट्रंासपोर्ट सैल के कोआर्डिनेटर गुरदीप सिंह तुली, पंजाब प्रदेश धार्मिक कमेटी के प्रधान मनीष कनौजिया व एडवोकेट अनु आजाद इत्यादि ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई मुख्य अतिथियों ने 20 जरूरतमंद महिलाओं को एक महीने का राशन वितरित करने का शुभारंभ करवाया। अमित सुधीर व बलराम शर्मा ने लायन गुरदीप सिंह कंग एवं बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायन गुरदीप सिंह कंग द्वारा समाज सेवा में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। बल्कि उनका सारा परिवार ही समाज सेवा को समर्पित है जिससे अन्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिये। उपस्थितों को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन ललित सकलानी, प्रितपाल कौर तुली, मनीष कनौजिया, एडवोकेट अनु आजाद के अलावा मंच संचालन करते हुए मास्टर वरिन्द्र्र सिंह कंबोज ने भी गुरदीप सिंह कंग एवं बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों, बिमारों तथा वृद्धों की हर संभव सेवा सहायता करना समाज के सभी समर्थ लोगों को कत्र्वय होता है। सोसायटी के प्रधान गुरदीप सिंह कंग ने सहयोग के लिये सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की कृपा से वे राशन वितरण सहित अन्य अनेकों समाज सेवी प्रोजैक्ट करते हैं। जिसमें दानी सज्जनों का भी यथा योग्य सहयोग प्राप्त होता है। उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। मुख्य अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी की प्रधान चंचल सेठ, किट्टी बसरा, हरिओम गुप्ता, लैक्चरार हरजिन्द्र गोगना, लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के प्रधान आशु मारकंडा, सचिव लायन संजीव लांबा, कैशियर लायन जुगल बवेजा, पी.आर.ओ. सुमित भण्डारी, लायन दिनेश खरबंदा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन जसबीर माही, लायन सतिन्द्र भमरा, लायन पवन चावला, लायन विपन शर्मा, लायन बब्बू मनीला, लायन एडवोकेट एस.के. अग्रवाल, विनय कुमार बिट्टू, विजय अरोड़ा, अजय कुमार, शशि कालिया, गुरजीत सिंह, हैप्पी मल्हन, रमेश शिंगारी, आशु करवल, बी.एम. पुरी, करण शर्मा, प्रमोद जोशी आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।