जालंधर : थाना डिवीजन नंबर चार के अंतर्गत आते लाल रतन सिनेमा के पास दो ट्रैवल एजेंटों ने महिला सहित बाप-बेटे को पीट दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। जानकारी देते हुए पीड़ित सुरिंदर सिंह निवासी माड़ी टांडा जिला गुरदासपुर ने बताया कि उन्होंने गुरप्रीत और नवीन नामक ट्रैवल एजेंट को अपने बेटे दविंदर सिंह को पुर्तगाल भेजने के लिए सात महीने पहले 4 लाख रुपये दिए थे। दोनों ट्रैवल एजेंटों का पहले अमृतसर की माल रोड पर दफ्तर था। जहां से वह दफ्तरबंद कर कहीं और चले गए थे। काफी समय बीत जाने पर जब गुरप्रीत और नवीन ने दविंदर को पुर्तगाल ना भेजा तो सुरिंदर सिंह ने उनसे अपने रुपए वापस मांगने शुरू कर दिए। काफी समय तक दोनों ट्रैवल एजेंट टालमटोल करते रहे। जिसके बाद आज गुरप्रीत और नवीन ने पिता-पुत्र को जालंधर लाल रत्न सिनेमा के पास बुलाया। जैसे ही आज दोनों पिता-पुत्र और सुरिंदर की बहन ट्रैवल एजेंटों से मिले तो उनमें बहस हो गई।बहसबाजी के बाद ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत और नवीन ने तीनों को सड़क पर पीट दिया। लड़ाई होती देख किसी ने थाना डिवीजन नंबर चार में सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।